18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भिखारी ठाकुर की रचनाएं आज भी प्रासंगिक : पुष्पा

आरा : भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान द्वारा लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती सह सम्मान समारोह तथा शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की मूर्ति का अनावरण का कार्यक्रम मेयर रूबी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी, मेयर रूबी तिवारी, उप मेयर पुष्पा कुशवाहा, […]

आरा : भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान द्वारा लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती सह सम्मान समारोह तथा शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की मूर्ति का अनावरण का कार्यक्रम मेयर रूबी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी, मेयर रूबी तिवारी, उप मेयर पुष्पा कुशवाहा, इं संजय शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.

स्वागत गान संभावना आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा, गायक कमलेश पासवान, दुखन पासवान की टीम द्वारा भिखारी ठाकुर रचित गंगा वंदना से हुआ. पत्रकार नरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण में संस्थान की संपूर्ण गतिविधियों को विस्तार से रखा. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान शहनाई वादक की मूर्ति के अनावरण के बाद प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने कहा कि संस्थान द्वारा बिस्मिल्लाह खान की प्रतिमा स्थापित करना सराहनीय और सामाजिक समरसता का एक जीता-जागता उदाहरण है.
संभवत बिस्मिल्लाह खान की प्रतिमा देश में पहली बार स्थापित की गयी है. वहीं, मेयर रूबी तिवारी ने जयंती के मौके पर सबको शुभकामनाएं दी तथा कहा कि भिखारी ठाकुर से संबंधित समस्याओं को निराकरण करने के लिए मैं तत्पर रहूंगी. उपमेयर पुष्पा कुशवाहा ने भिखारी ठाकुर के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं.
इं संजय शुक्ला ने प्रतिमा स्थापित करने पर हर्ष व्यक्त किया. इस मौके पर कई कलाकारों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले कलाकारों में बिरहा गायक मन्नू यादव, व्यास अंकुश,डॉ अजय झा, उमाशंकर साहू, अनीता सिंह, आकांक्षा, गुड्डू ओझा, स्वास्थ्य पांडेय थे.
प्रमुख उपस्थिति में पूर्व मंत्री डॉ कांति सिंह ने अपने संबोधन में आगत सभी कलाकारों व आयोजकों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रो राम ठोकिया सिंह, नीला उपाध्याय, केडी सिंह, सिद्धनाथ सिंह, सुदर्शन तिवारी शाहबादी, रवींद्र शाहाबादी, अमरेश सिंह, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा आदि थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel