उदवंतनगर : प्रखंड क्षेत्र के 16 में से 14 पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में मंगलवार को संपन्न हुआ. कड़ाके के ठंड के बावजूद मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी देखीं. कसाप में चुनाव साढ़े पांच बजे तक हुआ. प्रखंड क्षेत्र में औसतन 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ. पैक्स के चुनाव में पहली बार महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं. प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पैक्स में कुल 32578 मतदाता हैं, जिसमें आज 14 पैक्स के कुल 29476 मतदाताओं में से 16170 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 11252 पुरुष तथा 4918 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नीमा कुसुम्हां पैक्स में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ.
जबकि बेलाऊर पूर्वी बूथ संख्या नौ पर सबसे कम मात्र 67 वोट पड़े. बुधवार को मतगणना की जायेगी, जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. एकौना पैक्स अध्यक्ष के रूप में करुण कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं. जबकि नवादावेन पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 14 पैक्स की मतपेटियों को वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मतगणना के लिए कुल 14 टेबुल लगाये जायेंगे.
बीएसएस कॉलेज बचरी में आज होगी गिनती, बीडीओ ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
तरारी. मौसम की बेरुखी के बाद भी 58 मतदान केंद्रों पर 59% मतदान हुआ. पैक्स चुनाव को लेकर 58 मतदान केंद्रों पर 59 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में कैद कर पीरो स्थित मतगणना केंद्र बीएसएस कॉलेज बचरी में लाया गया.
मौसम में बेरुखी के बाद भी बुजुर्ग लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगी रही. सभी लोगों ने मतदान करने के बाद अपने-अपने कामों में लग गये. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक चंदन ने मतदान शुरू होने से पहले सभी मतदान केंद्रों का मुआयना किया. कई मतदान केंद्रों पर मतदान करने को लेकर लोगों के बीच में नोकझोंक हुई, लेकिन पुलिस बल के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
‘स्वर्ग से भी आ डाले वोट’ : प्रशासन की अनदेखी के कारण तरारी के कई मतदान केंद्रों पर मृत लोगों की भी वोटिंग हुई. बता दें कि पैक्स के वोटर लिस्ट में मृत लोगों के भी नाम अंकित थे और उनके बदले में दूसरे लोग वोटिंग किये. बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
बबुआ हमरो के तनी ले चलअ : लबना निवासी 90 वर्षीय वृद्ध लक्ष्मण साह अपने दरवाजे पर मुंह धो रहे थे. करीब सुबह के 10 बजे होंगे. वे अपने नाती शैलेश कुमार से कहते हैं कि बबुआ हमरो के तनी बूथवा तक पहुंचा दअ. उसके बाद शैलेश कुमार अपने दादा लक्ष्मण साह को कंधे पर टांग कर किसी तरह मतदान केंद्र ले गये. मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद लक्ष्मण शाह ने मतदान किया और बताया कि अब अगला बार धरती पर रहब तअ वोट देवें जरूर आइब.
पहली बार वोटिंग कर खुश दिखे युवा : सिकरौल मतदान केंद्र पर पहुंचे राहुल, विकास, प्रीति, सिमरन, सोनी और पिंटू ने पैक्स चुनाव को लेकर पहली बार मतदान किया और बताया कि हम लोग पहली बार बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किये और समझ पाया कि कैसे मतदान किया जाता है.
मतगणना को लेकर बीएसएस कॉलेज में बढ़ायी गयी सुरक्षा : तरारी में हुए पैक्स चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद मतगणना केंद्र पीरो स्थित बीएसएस कॉलेज बचरी में बनाया गया है. बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि मतगणना को लेकर कॉलेज परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि मतगणना को लेकर कॉलेज परिसर में 16 टेबुल बनाये गये हैं. मतगणना देर शाम तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
fffमतगणना केंद्र से गायब रहनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा
पीरो. पैक्स चुनाव के लिए सोमवार को पीरो नगर भवन में मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों द्वारा मतगणना कार्य में अपना योगदान नहीं देने के मामले को पीरो बीडीओ ने गंभीरता से लिया है. बीडीओ ने ऐसे नौ कर्मियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा डीएम से की है.
बीडीओ मानेंद्र सिंह की ओर से डीएम को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि डीइओ के कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत राज नारायण सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांद डिहरी के शिक्षक विंध्याचल ठाकुर और प्राथमिक विद्यालय सेदहा के शिक्षक अजय कुमार सिंह ने मतगणना केंद्र पर योगदान करने के बाद पारिश्रमिक राशि प्राप्त कर ली, लेकिन राशि प्राप्त करने के बाद बगैर सूचना मतगणना केंद्र से गायब हो गये.
इसके अलावा शाहाबाद रोड डिवीजन आरा के लिपिक शाहिद अहमद, प्राथमिक विद्यालय सहजौली टोला, जगदीशपुर के शिक्षक संतोष परवीन, मध्य विद्यालय कल्याणपुर के शिक्षक कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर कार्यालय के लिपिक संजय कुमार, कृषि समन्वयक स्वयं प्रकाश उपाध्याय और भवन विभाग आरा के प्राक्कलन पदाधिकारी शिव कुमार गुप्ता ने मतगणना केंद्र पर योगदान ही नहीं किया. बीडीओ उक्त कर्मियों पर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.