पीरो : पीरो व्यवहार न्यायालय में पहले से बतौर मुंसिफ कार्यरत अमित कुमार पांडेय के प्रोन्नति पाकर अवर न्यायाधीश बनने पर पीरो बार एसोसिएशन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. अमित कुमार पांडेय अब पीरो व्यवहार न्यायालय में बतौर सब जज दो न्यायिक कार्य का निष्पादन करेंगे.
इसको लेकर मंगलवार को यहां आयोजित एक समारोह के दौरान पीरो बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पांडेय की कार्यकुशलता, अनुभव व निष्पक्षता की चर्चा करते हुए कहा कि इनके प्रयास से यहां बार व बेंच के बीच बेहतर समन्वय से न्यायालय कार्य सुचारु ढंग से चल रहा है.
मौके पर मौजूद सब जज संतोष कुमार गुप्ता ने भी श्री पांडेय की कार्यकुशलता व सक्रियता की तारीफ करते हुए उन्हें एक योग्य न्यायिक पदाधिकारी बताया. अवर न्यायाधीश पद पर प्रोन्नति पाये अमित कुमार पांडेय ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां न्यायालय कर्मियों व अधिवक्ता बंधुओं से जो स्नेह व सहयोग मिलता रहा है उसके लिए मैं सबका आभारी हूं.
समारोह में पीरो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अयोध्या तिवारी, सचिव सुरेश कुमार पासवान, उपाध्यक्ष अरुण कुमार राय, रवींद्र मिश्रा, हरेंद्र राय, विनोद राय, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश सिकरीवाल, सुजीत कुमार सिंह, शयामानंद पांडेय, कृष्णा चौधरी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.
