आरा/शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित बड़ी मठिया के समीप मंगलवार की शाम लगभग सात बजे हथियारबंद अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में शाहपुर निवासी मिठाई दुकानदार ज्योति कुमार गुप्ता तथा दुकान का स्टाफ जितेंद्र उर्फ छोटू महतो शामिल है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-बक्सर एनएच 84 को शाहपुर बाजार के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और देर रात तक आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे रहे. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम दुकानदार ज्योति कुमार गुप्ता अपनी दुकान पर थे, तभी पांच-छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी दुकान पर पहुंच गये और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इससे घटनास्थल पर ही दुकानदार की मौत हो गयी.
वहीं, दुकान के स्टाफ को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में एक माननीय का नाम भी आ रहा है, हालांकि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही खुलासा हो पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है
