21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्याशियों की जीत पर समर्थकों ने उड़ाये गुलाल

पीरो : सोमवार को पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य शुरू होने के साथ यहां उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ लगी रही. मतगणना का कार्य सुबह करीब सात बजे से शुरू हुआ और करीब 12 बजे दिन से परिणाम आने शुरू हो गये. इसके बाद जश्न मनाने और अबीर उड़ाने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो […]

पीरो : सोमवार को पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य शुरू होने के साथ यहां उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ लगी रही. मतगणना का कार्य सुबह करीब सात बजे से शुरू हुआ और करीब 12 बजे दिन से परिणाम आने शुरू हो गये.

इसके बाद जश्न मनाने और अबीर उड़ाने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो देर शाम तक जारी था. चुनाव में जीत दर्ज कर मतगणना केंद्र से बाहर निकल रहे उम्मीदवारों के समर्थक जोश और उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए अबीर और गुलाल उड़ा रहे थे. इसको लेकर पीरो प्रखंड कार्यालय के समीप मुख्य सड़क पर पूरे दिन गहमा गहमी बनी रही.
मतगणना के दौरान यहां विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैरिकेडिंग के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. वहीं, मतगणना केंद्र के अंदर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह और पर्यवेक्षक राजेश कुमार गुप्ता की देखरेख में मतगणना का कार्य सुचारु रूप से संपन्न कराया जा रहा था.
22 में से 10 पैक्सों का परिणाम घोषित, मतगणना जारी : प्रखंड में पैक्स चुनाव के परिणाम एक एक कर सामने आ रहे हैं. सोमवार के देर शाम घोषित परिणामों के अनुसार ज्यादातर पहले से इस पद पर काबिज लोगों की कुर्सी बरकरार रही है. सोमवार की शाम तक आधिकारिक तौर पर आठ पैक्स के चुनाव परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. घोषित परिणामों के अनुसार एयार पैक्स के अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार सिंह निर्वाचित किये गये.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमेश कुमार को 10 मतों के अंतर से पराजित किया. कमलेश कुमार सिंह को जहां 244 मत हासिल हुए. वहीं, उमेश कुमार को 234 मतों से संतोष करना पडा. अकरूआं पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष दिग्विजय सिंह उर्फ चुन्नु सिंह 427 मत पाकर दोबारा चुनाव जीतने में सफल रहे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार सिंह को 62 मतों के अंतर से मात दिया.
अगिआंव बाजार पैक्स के अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सिंह दोबारा चुने गये. उन्होंने 1036 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी मनोरमा देवी को 772 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी. जमुआंव पैक्स के अध्यक्ष पद पर इस बार नये चेहरे के रूप में संजय कुमार पांडेय ने जीत दर्ज की है.
उन्होंने 373 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार राय को 107 मतों से पराजित किया. छवरही पैक्स के अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह दूसरी बार चुने गये. उन्होंने 853 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी रामपूजन सिंह को 278 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी. कटरिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार सिंह दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल रहे.
उन्होंने 388 मत हासिल किये. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल सिंह को 280 मत से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, अमई पैक्स के अध्यक्ष की कुर्सी यशवंत सिंह के पास बरकरार रही. उन्होंने 387 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी बालेश्वर सिंह को 132 मतों के अंतर से हराया. अमेहता पैक्स के लिए मुनीनाथ तिवारी दुबारा अध्यक्ष चुने गये.
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी महावीर पांडेय को 201 मतों से हराया. खननी कला पैक्स चुनाव में आलोक कुमार दुबारा अध्यक्ष चुने गये हैं. आलोक कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार पांडेय को 114 मतों से पराजित किया है. देर शाम नायक टोला जंगल महाल पैक्स की मतगणना समाप्त होने की खबर है. यहां भी पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने जीत दर्ज कर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel