उदवंतनगर : प्रखंड के 14 पैक्स में मंगलवार की सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 14 पैक्स चुनाव के लिए 50 बूथ बनाये गये हैं, जहां सभी बूथों पर अलग-अलग पी1, पी2, पी3 व एक प्रोजाइडिंग ऑफिसर समेत 200 कर्मियों को लगाया गया है. वहीं, 40 कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है. मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
सोमवार को सभी मतदानकर्मियों को प्रखंड परिसर चुनाव कार्यालय से चुनाव सामग्री बैलेट बॉक्स, विशेष पैकेट, डायरी, प्रबंधक चिह्न, प्रत्याशियों की सूची सौंपी गयी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी चुनाव कर्मियों को मतदान संबंधित सभी कागजात और मतपेटी उपलब्ध करा दिये गये हैं. जिन्हें दर्जनों वाहनों से अलग-अलग मतदान स्थल पर भेजा गया. मालूम हो कि 14 पैक्स में 29 हजार के करीब मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चार महिला समेत 42 पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, एकौना पैक्स निर्विरोध होने के कारण चुनाव नहीं होगा, तो नवादबेन में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित किया गया है. 18 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में काॅउंटिंग की जायेगी, जिसके लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं.
तरारी की 58 बूथों पर मतदान आज
तरारी. पैक्स चुनाव की लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 58 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. मतदान को लेकर तरारी के 58 बूथों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान को लेकर 232 मतदान कर्मियों को बूथों पर पहुंचा दिया गया है. कट्रोल रूम की कमान निर्वाची पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. 33920 वोटर मतदान करेंगे. मतपेटी के साथ कर्मियों को अपने-अपने बूथों पर पहुंचा दिया गया है.
