आरा/जगदीशपुर : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव में सोमवार की रात अवैध संबंध को लेकर एक युवक की खंती, कुदाल तथा लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार को उसका शव कौरा गांव से बरामद किया गया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गयी. घटना का कारण एक महिला के साथ अवैध संबंध होना बताया जाता है.
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान कौरा गांव के महादलित टोला निवासी मुरल मुसहर के पुत्र राजू मुसहर के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कौरा गांव के महादलित टोला निवासी 34 वर्षीय राजू मुसहर रात्रि प्रहर बगल के एक घर में घुसा था.
तभी रामजी मुसहर, पुलिस मुसहर और अन्य लोगों द्वारा खंती और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को छोड़कर भाग निकले. बाद में सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. वैसे पूरी घटना के पीछे अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है.
इस संबंध में जगदीशपुर थाने में मृतक के भाई भजू मुसहर के बयान पर रामजी मुसहर, मीना देवी, पुलिस मुसहर सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामजी मुसहर, पुलिस मुसहर तथा मीना देवी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त खंती को भी बरामद कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि राजू का अवैध संबंध नामजद अभियुक्त रामजी मुसहर की पत्नी के साथ काफी दिनों से चला आ रहा था. सोमवार की रात्रि राजू अपनी प्रेमिका से मिलने रामजी मुसहर के घर में जैसे ही प्रवेश किया, तभी घर में लोगों ने खंती और लाठी-डंडे से पिटने लगे. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र पाल ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
मृतक की पत्नी ने छोड़ दिया था घर : अवैध संबंध को लेकर राजू मुसहर की पत्नी ने कुछ दिन पहले घर छोड़ दिया था. वह बार-बार इसका विरोध कर रही थी, लेकिन वह नहीं माना और संबंध को लगातार बनाये रखा, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी.
हत्या के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मामले की जांच को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ भी पहुंचे हुए थे. इस संबंध में डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
