जगदीशपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग से सीएसपी संचालक से लूटे गये नकदी मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी श्याम किशोर रंजन द्वारा किया गया, जिसमें तीन थाने जगदीशपुर, धनगाई, करनामेपुर की पुलिस तथा डीआइयू की टीम रात भर छापेमारी की. अपराधियों ने घटना की बात स्वीकार कर ली है.
पकड़े गये अपराधियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सेसा टोला गांव निवासी बबन चौधरी का पुत्र पंकज चौधरी चारवानी गांव निवासी केदारनाथ सिंह का पुत्र मनोज कुमार बताये जाते हैं. वहीं, घटना में जगदीशपुर थाना के मेहन टोला निवासी बबन चौधरी का पुत्र रमेश चौधरी तथा बक्सर से आये तीन अपराधी फरार बताये जाते हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बता दें कि सीएसपी संचालक बौलीपुर निवासी पवन सिंह तीन दिसंबर को जगदीशपुर स्थित बैंक से एक लाख बीस हजार रुपये निकालकर जा रहे थे, तभी जगदीशपुर-बिहिया मुख्य पथ पर तीन मूर्तियां के समीप अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपये से भरे बैग छीनकर भाग निकले थे. इस दौरान अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की गयी थी. अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किये गये हैं.
