25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान विरोधी : अनवर

आरा : नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान विरोधी है. केंद्र की एनडीए सरकार के लिए यह विनाशकाले विपरीत बुद्धि साबित हुआ. यह बात पूर्व सांसद तथा ऑल इंडिया पासमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि एमआइएम नेता ओबैसी द्वारा भारत […]

आरा : नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान विरोधी है. केंद्र की एनडीए सरकार के लिए यह विनाशकाले विपरीत बुद्धि साबित हुआ. यह बात पूर्व सांसद तथा ऑल इंडिया पासमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.

गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि एमआइएम नेता ओबैसी द्वारा भारत को इसराइल बनाने संबंधित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह और ओबैसी दोनों अपने-अपने ढंग से देश को डरवा रहे हैं. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में ओबैसी पूरक का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता विधेयक और एनआरसी से देश तबाह हो जायेगा. देश के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
केंद्र सरकार को बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट व महिलाओं पर अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश भर में बलात्कार और यौन हिंसा की घटनाएं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है. केंद्र की सरकार देश के मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका कर बेकार की बातों और कामों पर फोकस कर रही है, जिससे किसी को कोई लेना-देना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें