चरपोखरी : चरपोखरी : थाना क्षेत्र के चरपोखरी बाजार से पुलिस ने लूट कांड में नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि पीरो, हसनबाजार और बिक्रमगंज में हुई लूटपाट की घटना में आरोपित चरपोखरी निवासी कुश कुमार उर्फ बाजा को बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चरपोखरी से गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, मोबाइल एवं बाइक बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया कि सड़क पर व्यवसायियों से लूटपाट करनेवाले ग्रुप में शामिल हुआ करता था. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद निशानदेही पर ग्रुप के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपित बहुत दिनों से पुलिस की चंगुल से फरार चल रहा था. विदित हो कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर मार्ग पर कुछ दिन पहले एक बैंक संचालक से अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े चार लाख रुपये लूट लिये थे, जिसके बाद से पुलिस ने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है. हालांकि अभी तक लूट की घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
