बिहिया : प्रखंड के 14 पैक्स में से 13 पैक्स में 11 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर सरगरमी काफी तेज हो गयी है. एक तरफ प्रशासन जहां चुनाव की तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ नामांकन शुरू होने से पहले ही भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. प्रखंड में कुल 14 पैक्स में से 13 पैक्स में चुनाव होना है. डिफाॅल्टर होने के कारण ओसाईं पैक्स का चुनाव नहीं कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव को लेकर 28 से 30 नवंबर तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे.
Advertisement
पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड में सरगरमी तेज
बिहिया : प्रखंड के 14 पैक्स में से 13 पैक्स में 11 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर सरगरमी काफी तेज हो गयी है. एक तरफ प्रशासन जहां चुनाव की तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ नामांकन शुरू होने से पहले ही भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू […]
एक तथा दो दिसंबर को दाखिल नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी तथा चार दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. इसी दिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न निर्गत कर दिया जायेगा. पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए 11 दिसंबर को वोट पड़ेंगे तथा मतगणना 12 दिसंबर को किया जायेगा. मतदान के लिए कुल 34 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र संबंधित पैक्स गोदाम में ही स्थित हैं.
इस बीच भावी प्रत्याशियों द्वारा प्रखंड कार्यालय बिहिया में नामांकन शुल्क जमा किये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बताया जाता है कि मतदाता सूची में वर्तमान में जिस गांव के पैक्स अध्यक्ष हैं उसी गांव के सर्वाधिक मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. जबकि वंचित मतदाताओं में बेचैनी देखी जा रही है. चुनाव मैदान में कूद चुके लोग मतदाताओं के बीच प्रत्याशी के रूप में अपनी पहचान बताना शुरू कर दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement