Advertisement
आरा बैंकलूट : पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया
आरा (भोजपुर) : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 30.26 लाख लूट के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंकलूट में शामिल गिरोह की पहचान हो गयी है. तीनों संदिग्धों को पूछताछ की जा रही है. संदिग्धों में चंदन […]
आरा (भोजपुर) : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 30.26 लाख लूट के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंकलूट में शामिल गिरोह की पहचान हो गयी है. तीनों संदिग्धों को पूछताछ की जा रही है.
संदिग्धों में चंदन महतो, जैकी तथा कुंदन शामिल हैं. वहीं, मंगलवार को परिसर से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किये हैं. ऐसी सूचना है कि पूर्व में हुई बैंकलूट व अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े चर्चित बीपीडी ग्रुप के अपराधियों को एसआइटी ने उठाया, जिनसे कई सुराग हाथ लगे हैं.
बैंककर्मियों से पुलिस व सीआइडी ने की पूछताछ : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को मंगलवार को पूरे दिन बैंक के वरीय पदाधिकारी, नवादा थानाध्यक्ष तथा सीआइडी की टीम के सामने कई बार पूछताछ के दौर से गुजरना पड़ा. नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बैंक शाखा में पूरे दिन में करीब दो से तीन बार पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया. वहीं, थानाध्यक्ष ने बैंककर्मियों का एक-एक कर बयान को कलमबंद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement