आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मंगलवार को आम दिनों की तरह ही बैंक का परिचालन हुआ. इस दौरान बैंक के ग्राहकों ने बैंक शाखा में जामा व निकासी की. बावजूद इसके बैंक के कर्मियों के चेहरे पर दहशत और असुरक्षा साफ झलक रहा था, जिसके कारण ग्राहकों से लेन-देन के दौरान बैंक कर्मी मानसिक रूप से परेशान दिख रहे थे. पूरे दिन बैंक में कुछ लेन-देन का कार्य है.
Advertisement
दहशत के माहौल में दूसरे दिन भी रहे बैंककर्मी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मंगलवार को आम दिनों की तरह ही बैंक का परिचालन हुआ. इस दौरान बैंक के ग्राहकों ने बैंक शाखा में जामा व निकासी की. बावजूद इसके बैंक के कर्मियों के चेहरे पर दहशत और असुरक्षा साफ झलक रहा था, […]
बैंककर्मियों में भय व्याप्त
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्य करनेवाले बैंक कर्मियों में बैंक लूट की घटना के एक दिन के बाद भी दहशत व भय का माहौल व्याप्त है. बैंक कर्मियों से पूछे जाने पर कहा कि सुरक्षा का कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किया गया है, जिसके कारण अब भी हमलोग मानसिक रूप से अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
आरएम ने बैंक शाखा का लिया जायजा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उज्ज्वल प्रकाश ने बाजार समिति के सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा पहुंचकर जायजा लिया. विदित हो कि सोमवार को बैंक लूट के बाद आरएम के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण आरएम द्वारा बैंक शाखा का मुआयना नहीं किया गया था, जिसको लेकर मंगलवार को आरएम ने बैंक शाखा पहुंचकर लूट से संबंधित पूरी घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की.
बैंक लूट को लेकर नवादा थाने में कांड संख्या 978 हुआ दर्ज
बैंक लूट कांड को लेकर नवादा थाने में कांड संख्या 978/2019 अंकित किया गया है, जिसमें करीब 6-7 अपराधकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसको लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार विभिन्न पहलुओं और वैज्ञानिक तरीके से बैंक लूटकांड के खुलासे को लेकर जांच में जुटे हुए हैं.
थानाध्यक्ष ने बैंक शाखा पहुंचकर शाखा प्रबंधक दिनेश प्रसाद, उप शाखा प्रबंधक बबन चौधरी, प्रीति कुमारी, श्रद्धा शंकरण, अपराजिता सिंह, पिंकी कुमारी, वंदना कुमारी, ब्रह्मेश्वर कुमार तथा रीता दूबे सहित सभी बैंक कर्मियों का बयान कलमबंद किया.
एसआइटी टीम मामले के खुलासे को लेकर कई जगहों पर कर रही छापेमारी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा लूटकांड के खुलासे को लेकर गठित एसआइटी की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान एसआइटी टीम द्वारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं, जिले में लूट कांड से जुड़े आपराधिक गिरोह के इतिहास को खंगालते हुए इस कांड से जुड़े हुए गिरोह के करीब एसआइटी की टीम पहुंच गयी है.
इसे लेकर पुलिस बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ कोलकाता और यूपी के पास के जिलों में भी निगरानी रख रही है. पुलिस का दवा है कि मामले का बहुत जल्द खुलासा कर लिया जायेगा. वहीं, सूत्रों की मानें, तो इस घटना से जुड़े गिरोह को चिह्नित कर लिया गया है. इसके कई लोग पुलिस की पकड़ में भी आ गये हैं और कई लोग रडार पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement