शाहपुर : थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में मंगलवार की दोपहर एक बालक की मौत पोखर में डूबने से हो गयी. काफी खोजबीन के बाद बालक का शव तीन घंटे बाद पोखर से निकाला जा सका. जानकारी के अनुसार मृत बालक का नाम रजनीश कुमार (9) पिता संजय कुमार कुम्हार बताया जा रहा है, जो थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव के ही रहनेवाले हैं.
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार के दिन करीब दो बजे दोपहर में बालक अपने मित्रों के साथ पोखर के पास खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद साथ खेल रहे बच्चों ने हो हंगामा मचाया. कुछ लोगों ने पोखर में उतरकर बालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन बालक को बचाया नहीं जा सका.
ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर से पोखर में जाकर की खोजबीन की गयी, लेकिन शाम के करीब पांच बजे तीन घंटे के बाद शव को पानी से निकला गया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. इधर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार सहित गांव में शोक का माहौल कायम हो गया है.
