शाहपुर : थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर रानी सागर गांव के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए एक बाइक सवार को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
Advertisement
चौकीदार के भतीजे को मारी गोली
शाहपुर : थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर रानी सागर गांव के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए एक बाइक सवार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव के चौकीदार सुरेश पासवान का भतीजा अमरजीत […]
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव के चौकीदार सुरेश पासवान का भतीजा अमरजीत पासवान बताया जा रहा है. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की देर रात अमरजीत बाइक से अपने घर आ रहा था.
इसी दौरान गांव के पश्चिम शाहपुर की ओर से ब्रह्मपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार जो तीन की संख्या में थे. युवक को रोक लिये और मारपीट कर जख्मी कर दिया. बावजूद इसके युवक को काबू में आते नहीं देख उन्होंने युवक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली उसके बाह को छूती हुई निकल गयी. बाइक सवार बदमाशों ने युवक के मोबाइल फोन को छीन लिया. स्थानीय पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement