आरा/जगदीशपुर : शौच के लिए जाते समय वाहन के धक्के से एक किसान की मौत हो गयी. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा मठिया के समीप की है. जानकारी के अनुसार कौरा मठिया निवासी 50 वर्षीय पुत्र फेंकू भगत शौच के लिए जा रहे थे. तभी एनएच 30 पर अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
घटना से गुस्साये लोगों ने शव के साथ आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग उक्त वाहन और चालक को पता लगाकर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
बाद में जगदीशपुर बीडीओ अर्चना कुमारी द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत मिलनेवाले बीस हजार रुपये मृतक के परिजनों को मुहैया कराया गया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम के चलते सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्री काफी परेशान रहे.
