कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-पटना नेशनल हाइवे-30 पर ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के सुरौधा कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध भुवेनश्वर प्रसाद के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र निवासी भुवेनश्वर प्रसाद सोमवार की सुबह टहलने जा रहे थे. इसी बीच आरा की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर वृद्ध की मौत हो गयी.
दुर्घटना में एक बच्ची भी जख्मी हो गयी, जिसका उपचार पीएचसी कोइलवर में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बबुरा मोड़ के समीप शव के साथ आरा-पटना नेशनल हाइवे 30 को जाम कर दिया और आगजनी करने लगे. सड़क दुर्घटना में मौत के बाद जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया.
हालांकि चालक व खलासी भागने में सफल रहे. इधर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने कोइलवर में स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि आरा-पटना नेशनल हाइवे, कोइलवर-छपरा हाइवे पर स्पीड के कहर से आये दिन दुर्घटना में मौत होती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है. अगर पुलिस वसूली की जगह यातायात पर ध्यान दे तो दुर्घटना रुक सकती है, जिसके बाद थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा.
