11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, शोक

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव के बधार से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान सुढ़नी गांव निवासी हंस राज चौधरी के रूप में की गयी, जो दिनेश चौधरी का पुत्र बताया जाता है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके […]

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव के बधार से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान सुढ़नी गांव निवासी हंस राज चौधरी के रूप में की गयी, जो दिनेश चौधरी का पुत्र बताया जाता है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दी. बताया जाता है कि युवक विगत दो दिनों से घर से लापता था. परिजन काफी खोजबीन किये, लेकिन कही अता-पता नहीं चला. सोमवार को युवक का शव सुढ़नी गांव के बधार के एक खेत से मिला.
पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक की मौत जहर खाने से हुई है. युवक के शव से जहर की बू आ रही थी. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पायेगा. हालांकि घटना के बारे में कई तरह की बाते सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि युवक घर से झगड़ा कर निकला था और उसने विषपान कर लिया. हालांकि दूसरी ओर पूर्व की दुश्मनी की बात भी सामने आ रही है.
हालांकि इस संबंध में अभी तक परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन थाने को नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी और मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा. बताया जाता है कि युवक बीए का छात्र है और वह दो दिनों से घर से लापता था.
बूझ गया घर का इकलौता चिराग : इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है. मां सीमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक हंस राज इकलौता भाई था. उसकी दो बहनें माधुरी और तनू हैं. सभी लोग अभी पढ़ रहे हैं. पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. अब इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में मातम छा गया. चारों तरफ रोने चिखने की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. गांव के जिन घरों में लोग दीपावली का का पर्व मना कर खुश थे, वे सोमवार को दिन मायूस दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें