आरा/जगदीशपुर : जिले में एक बार फिर एक दुकानदार ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. बल्ब बनवाने गयी एक 11 वर्षीया नाबालिग को उसने अपना हवस का शिकार बनाया. किसी तरह से भागी बच्ची ने पूरी घटना अपने परिजनों को बतायी, जिसके बाद परिजनों द्वारा जगदीशपुर थाने में शिकायत की गयी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दुकानदार को पकड़ कर जमकर पिटाई करते हुए थाने के हवाले कर दिया. पकड़ा गया आरोपित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार मो नसीम बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो नसीम का जगदीशपुर के मंगरी चौक के समीप टीवी, टेप सहित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है. बुधवार को 11 वर्षीया बच्ची दुकान में एलइडी बल्ब बनवाने के लिए गयी हुई थी. जब दुकानदार के पास पहुंची, तो दुकानदार ने नाबालिग को बहला फुसला कर दुकान के अंदर ले गया और उसके साथ मुंह काला किया. किसी तरह से जान बचाकर बच्ची घर भागी और आपबीती अपने परिजनों को सुनायी. परिजन दंग रह गये.
देखते-ही-देखते यह खबर आग की तरह फैल गयी और लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोग बलात्कारी को उसके दुकान से पकड़कर मारते हुए थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. थाने के समीप लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोग बलात्कारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
थाने के समीप लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस को थाने का मुख्य गेट बंद करना पड़ा. इधर पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. साथ ही उसके अंग वस्त्र को एफएसल से जांच के लिए रखा गया है. इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
