आरा : नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले के मजार के समीप मंगलवार की रात हुई कंप्यूटर मेकैनिक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में उसकी पत्नी के बयान पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
हत्या के मामले में दो पर केस
आरा : नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले के मजार के समीप मंगलवार की रात हुई कंप्यूटर मेकैनिक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में उसकी पत्नी के बयान पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि महावीर टोला स्थित […]
पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि महावीर टोला स्थित दुकान के बगल के दुकानदार द्वारा 10 दिन पहले बकझक हुई थी. उनलोगों के द्वारा देखने की धमकी दी गयी थी. पत्नी ने दिये गये आवेदन में बताया कि इन लोगों के द्वारा मेरे पति की हत्या करायी गयी है. इस मामले में बगल के दुकानदार तथा उसके बेटे को आरोपित बनाया गया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
बता दें कि मंगलवार की शाम रौजा मुहल्ला निवासी कंप्यूटर मेकैनिक सुभाष चंद्र कुमार अपनी बाइक से दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी रौज मुहल्ला मजार के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. अपराधियों ने पांच गोली मारी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
बाद में लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम सुभाष ने एक नयी बाइक खरीदी थी. पूजा पाठ कराने के बाद वह बाइक लेकर घर चला गया. जैसे ही वह मुहल्ले में पहुंचा पहले से घात लगाये लोगों ने गोली मारकर छलनी कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देनेवाले लोग बाइक पर सवार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement