आरा : मेडलिस्ट खिलाड़ियों को नौकरी में दो प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों में खेल के प्रति और भी भावना जगे. युवा वर्ग खेल के प्रति आकर्षित हों. उक्त बातें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने रमना मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय अंतर जिला बालक हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का झंडोत्तोलन कर उद्घाटन करते हुए कहीं.
Advertisement
मेडलिस्ट खिलाड़ियों को नौकरी में आरक्षण : मंत्री
आरा : मेडलिस्ट खिलाड़ियों को नौकरी में दो प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों में खेल के प्रति और भी भावना जगे. युवा वर्ग खेल के प्रति आकर्षित हों. उक्त बातें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने रमना मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय अंतर जिला बालक हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता […]
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए, ताकि आपसी सामंजस्य व सौहार्द बना रहे. इस अवसर पर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए. टीम भावना से खेलने से जीत की संभावना अधिक रहती है. खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों विकास होता है.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, हाकिम प्रसाद, सतगुरु प्रसाद, हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लकी कुमार, ब्रजकिशोर शर्मा, राज्य खेल प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारी, राकेश कुमार, अभिषेक ओझा, कुमार मंगलम, कुमार विजय, श्रीकांत पांडेय, शिवनारायण पाल, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, प्रेम प्रियदर्शी, अविनाश भास्कर, पुष्माकर आदि उपस्थित थे. संचालन ओम प्रकाश पाल ने किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आगाज : इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. कावेरी मोहन, नागेंद्र नाथ पांडेय, देवेश दुबे व उनकी टीम की छात्राओं ने झूमर नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी ने उनके नृत्य की सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement