29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के सम्मान में झुकाये गये सिर

आरा : भोजपुर पुलिस द्वारा स्थानीय न्यू पुलिस केंद्र में बड़े ही गर्व व शौर्य के साथ शहीद पुलिस स्मरण दिवस सोमवार को मनाया गया. इस स्मरण दिवस में भोजपुर सहित तमाम शहीद हुए जाबांज पुलिस के जवानों की याद में मनाया गया, जिन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी. पुलिस […]

आरा : भोजपुर पुलिस द्वारा स्थानीय न्यू पुलिस केंद्र में बड़े ही गर्व व शौर्य के साथ शहीद पुलिस स्मरण दिवस सोमवार को मनाया गया. इस स्मरण दिवस में भोजपुर सहित तमाम शहीद हुए जाबांज पुलिस के जवानों की याद में मनाया गया, जिन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी.

पुलिस केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी सुशील कुमार सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों ने सलामी देते हुए वीर शहीद जवानों के स्मारक पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा करीब दस शहीदों के परिजनों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
एसपी द्वारा मिले सम्मान के बाद शहीद के परिजनों ने कहा कि हमें गर्व है उन वीरों पर जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण को न्योक्षावर कर दिया. पुलिस स्मरण दिवस को सफल बनाने को लेकर जिले के तमाम पुलिस कर्मी सुबह से ही काफी जोश खरोश के साथ लगे हुए थे. सर्व प्रथम शहीदों के सम्मान में पुलिसकर्मियों द्वारा शहीदी धुन बजा कर एक सलामी परेड दी गयी, जहां तमाम पुलिसकर्मियों ने एक साथ अपने वीर सच्चे सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि दी.
इस क्रम भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने पुलिस कर्मियों व शहीद के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 1964 से आयोजित किया जाता रहा है. देश में कई पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी. इसमें बिहार के 12 पुलिस कर्मी भी शहीद हुए हैं. मौके पर एएसपी अभियान नितिन कुमार,एएसपी अंबरिश राहुल सहित तमाम बड़े अधिकारी वहां उपस्थित थे. एसपी ने तमाम शहीदों को सम्मानित कर कहा कि मेरी संवेदना शहीदों के परिजनों के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें