आरा (भोजपुर) : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआइ की टीम आरा पहुंची. सीबीआइ के अधिकारियों ने एसपी सुशील कुमार से दफ्तर में जाकर मुलाकात की. इस दौरान पूर्व के किये गये अनुसंधान से संबंधित पुलिस के सीडीआर को भी एसपी से बंद लिफाफा में लिया.
वहीं, दूसरी ओर सीबीआइ के अधिकारियों ने घटनास्थल, आसपास के कई घरों और मुहल्लों के लोगों से पूछताछ के बाद मंगल पांडेय पथ स्थित एक आर्म्स दुकान के आसपास पहुंचकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं. सीबीआइ की टीम ने एक बार फिर थाने से लेकर घटना स्थल तक सुराग पाने को लेकर हाथ पांव मारी.इस क्रम में घटना स्थल के इर्द गिर्द से पूर्व में एकत्रित सुराग को नये अनुसंधानकर्ता ने अपने ढंग व वैज्ञानित तरीके से संग्रह करने के लिए घंटों भाग दौड़ के साथ मंथन में जुटे रहे.