11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समेकित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम का लाभ नहीं

आरा : जिले में समेकित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम फेल है. इस कारण किसानों को इससे मिलनेवाला लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार कृषि क्षेत्र में विकास तथा किसानों की माली हालत सुधारने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. वहीं, अन्य कई उपाय कर रही है, पर योजनाओं के धरातल पर […]

आरा : जिले में समेकित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम फेल है. इस कारण किसानों को इससे मिलनेवाला लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार कृषि क्षेत्र में विकास तथा किसानों की माली हालत सुधारने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. वहीं, अन्य कई उपाय कर रही है, पर योजनाओं के धरातल पर नहीं उतरने से किसानों की हालत में गुणात्मक सुधार नहीं हो रहा है तथा कृषि क्षेत्र में अपेक्षित विकास नहीं हो रहा है.

वर्षा जल निर्भरता व भू-क्षरणवाले क्षेत्रों के विकास के लिए लागू है योजना : सिंचित भूमि छोड़कर वर्षा जल निर्भरता व भू-क्षरणवाले क्षेत्रों के विकास के लिए समेकित वाटर शेड योजना सरकार द्वारा चलायी जाती है, ताकि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सके और किसानों की माली हालत सुधर सके.
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा यह प्रमुख कार्यक्रम है. भू-संसाधन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2009-10 से ही योजना लागू है. सूखा क्षेत्र विकास कार्यक्रम व एकीकृत बंजर भूमि विकास कार्यक्रम इसके तहत शामिल है. पानी की होनेवाली किल्लत को देखते हुए सरकार ने इन योजनाओं की शुरुआत की है, ताकि भविष्य में पानी की समस्या से निबटा जा सके.
क्या है योजना का लक्ष्य
मृदा जैसे घटते प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और विकास, जलस्रोतों का संरक्षण, भू-क्षरण की रोकथाम, वर्षा जल संरक्षण, भू-जल के घटते जल स्तर को सुधारना, फसलों का उत्पादन बढ़ाना और सतत जीविकोपार्जन गतिविधियों को बढ़ावा देकर घरेलू आये बढ़ाने के उपाय करना इस योजना का लक्ष्य है. योजना सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम, मरुभूमि विकास कार्यक्रम, भूमि संसाधन विकास के समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम का संशोधित स्वरूप है.
जिले में 18805.23 एकड़ है बंजर भूमि : जिले में 18805.23 एकड़ बंजर भूमि है. इसके लिए समेकित वाटर शेड योजना सही ढंग से लागू हो, तो कृषि क्षेत्र में काफी विकास होगा तथा कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.
किस प्रखंड में कितनी है बंजर भूमि
संदेश 622.32 एकड़
आरा 3433.160 एकड़
चरपोखरी 00
गड़हनी 1655.10 एकड़
पीरो 00
बिहिया 5279.50 एकड़
कोइलवर 380.95 एकड़
उदवंतनगर 1624.12 एकड़
तरारी 00
शाहपुर 224.54 एकड़
अगिआंव 789.70 एकड़
जगदीशपुर 2007.77 एकड़
सहार 95.06 एकड़
बड़हरा 1693.00 एकड़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel