सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा स्थित वृंदावन दादी मां लाइन होटल के समीप दो ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि उसमें सवार एक नाबालिग लड़की बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिसे चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया.
Advertisement
दो ऑटो की टक्कर में युवक की मौत, आधा दर्जन घायल
सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा स्थित वृंदावन दादी मां लाइन होटल के समीप दो ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि उसमें सवार एक नाबालिग लड़की बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिसे चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया. वहीं, सवार आधा दर्जन यात्रियों […]
वहीं, सवार आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं, जिनका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पटना जिला के महुदही गांव निवासी विश्वनाथ राय का पुत्र मृतक धर्मवीर राय बड़हरा थाना क्षेत्र के शिवमचक गांव अपने ससुराल दीनबंधु राय के घर आया हुआ था, जहां से वह अपने परिवार एवं ससुरालवालों के साथ बबुरा बाजार जा रहा था.
इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही दूसरी ऑटो ने अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मार दी, जिसमें मृतक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा. इसी दरम्यान घायल युवक रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ऑटो की इस टक्कर में सत्यदेव राय की पुत्री काजल कुमारी (14) बुरी तरह से जख्मी हो गयी है, जिसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. मृतक की शादी 2012 में दीनबंधु राय की पुत्री कलावती देवी से हुई थी. मृतक के छोटे- छोटे तीन बच्चे हैं, जिसके ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है. वहीं, मृतक की पत्नी एवं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है.
आहर से अज्ञात युवक का शव बरामद
जगदीशपुर. पुलिस ने कौंरा गांव के समीप स्थित आहर से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप स्थित आहर में एक युवक का शव तैरते देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. आहर में शव होने की बात आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैली, जिसके बाद शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इक्कट्ठी हो गयी.
जगदीशपुर थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को आहर से बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराने के प्रयास में लगी रही, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस उक्त शव की पहचान एवं मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी रही. फिर भी काफी देर तक शिनाख्त नहीं होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement