11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट टू प्रतिष्ठा की परीक्षा 18-24 के बीच होगी

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट टू प्रतिष्ठा की परीक्षा लेने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी, जो 24 अक्तूबर तक चलेगी. इस दौरान कला, विज्ञान और वाणिज्यिक संकाय के सभी प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा ली जायेगी. जबकि […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट टू प्रतिष्ठा की परीक्षा लेने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी, जो 24 अक्तूबर तक चलेगी. इस दौरान कला, विज्ञान और वाणिज्यिक संकाय के सभी प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा ली जायेगी. जबकि स्नातक पार्ट टू की सब्सिडरी विषयों की परीक्षा छठ पर्व बाद ली जायेगी.

स्नातक पार्ट टू विषयों की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर विश्वविद्यालय ने 41 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. विवि के नियंत्रक डॉ लतिका प्रकाश वर्मा ने कहा कि विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट टू की परीक्षा को त्रुटिरहित संपन्न कराने को लेकर पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोग करने का निर्णय लिया है.
ओएमआर शीट में चार भाग होगा, जिसमें पहला और चौथा भाग परीक्षार्थी द्वारा भरा जायेगा, जबकि दूसरा और तीसरा भाग परीक्षक द्वारा भरा जायेगा. ओएमआर शीट का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है, ताकि त्रुटि की गुंजाइश नहीं रह सके.
स्नातक पार्ट वन में नामांकन को ले 10वीं सूची जारी
आरा. स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर कुंवर सिंह विवि ने 10 वीं सूची जारी कर दी है.10 वीं सूची के छात्रों के लिए ऑनलाइन नामांकन 10 से 12 अक्तूबर तक लिया जायेगा. यह स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए यह अंतिम सूची होगी.
12 अक्तूबर को होगी प्री-पीएचडी की परीक्षा
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि में प्री-पीएचडी की परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी. इसको लेकर परीक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें जैन कॉलेज आरा, महाराजा कॉलेज, महिला कॉलेज, जगजीवन कॉलेज और एसबी कॉलेज शामिल हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में 11 से 12 बजे तक होगी.
वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 1.30 से 3.30 बजे तक होगी. प्री-पीएचडी की परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर दो-दो स्टेटिक्स ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. प्री-पीएचडी की बेहतर ढंग से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर 10 अक्तूबर को कुलपति डॉ देवी प्रसाद तिवारी ने दोपहर 4:30 बजे से विवि के प्रशासनिक अधिकारियों तथा परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ एक बैठक करेंगे. उक्त बैठक में प्री-पीएचडी परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें