आरा : भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नागरी प्रचारिणी के सामने दलितों को बिस्कुट, फल एवं अन्य सामग्री बांटी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा ने की. पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गांधीजी का व्यक्तित्व विराट है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा, सत्याग्रह के सिद्धांतों से प्रेरणा मिलती है.
मौके पर भाजपा नेता व पूर्व विधायक भाई दिनेश एवं पूर्व जिप अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, ई धीरेंद्र सिंह, डॉ हरेंद्र पांडेय, उदय प्रताप सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, अमरेंद्र शक्रवार, संजीव पांडेय, रानी राय, शंकुतला देवी, अनिल कुमार पांडेय, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, कुमार गौतम, संजय सिंह, संजय तिवारी भुनेश्वर ठाकुर, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.
सदर अस्पताल में पूर्व मंत्री व एसपी ने किया पौधारोपण : आरा. सदर अस्पताल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय व पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पौधारोपण किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि पर्यावरण के लिए पौधारोपण आवश्यक है. वहीं, एसपी सुशील कुमार ने कहा कि पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करना सभी का दायित्व है. सभी को पौधारोपण करना चाहिए.
पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय ने सबको एक-एक पौधा लगाने की सलाह दी. इस अवसर पर प्रभुजी, सुभाष यादव, भुनेश्वर यादव, रणधीर, सुरेंद्र प्रसाद केसरी, दीपक अकेला आदि उपस्थित थे. वहीं, सदर अस्पताल में मरीजों के बीच पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, लाल दास राय, सिविल सर्जन व डॉ विकास सिंह ने फल वितरित किया.
