आरा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन सतत रूप से प्रयत्नशील तथा सक्रिय एवं तत्पर है. आरा शहर के पांचों गेटों को खोल दिया गया है और पानी तेजी से निकल रहा है. जल स्तर में लगातार कमी आयेगी.
Advertisement
आरा शहर के पांचों गेटों को खोल दिया गया
आरा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन सतत रूप से प्रयत्नशील तथा सक्रिय एवं तत्पर है. आरा शहर के पांचों गेटों को खोल दिया गया है और पानी तेजी से निकल रहा है. जल स्तर में लगातार कमी आयेगी. बिंद टोली का तीन गेट, बेगमपुर का एक, गांगी का […]
बिंद टोली का तीन गेट, बेगमपुर का एक, गांगी का एक गेट खुला है. शहर में डेढ़ क्विंटल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. नगर निगम के प्रभावित क्षेत्रों में पांच नावें चल रही हैं. दस टायर ट्यूब, दो पंपिंग सेट कार्यरत हैं.
पीड़ित व्यक्तियों की सेवा में आठ मोबाइल टॉयलेट तथा पेयजल की सुविधा के लिए आठ टैंकर कार्यरत हैं. प्रभावित व्यक्तियों के बीच 372 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए कृषि भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701 /06182-248702 है.
नगर के प्रभावित क्षेत्र में तीन मेडिकल टीम बृद्धजनों, महिलाओं, बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों के इलाज में कार्यरत है. नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सतत रूप से प्रभावित परिवारों के बीच संपर्क स्थापित कर उनके समस्याओं का निदान किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों से लगातार संपर्क बनाए रखने तथा हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement