13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्टमर आउटरिच इनीशिएटिव में ग्राहकों को ऋण संबंधित दी जायेगी जानकारी

आरा : आसमान में बादलों के साथ लोगों ने सवेरा देखा. लगभग 10 से 15 मिनट तक बूंदाबांदी भी हुई. पर धीरे-धीरे बादलों के छटने की शुरुआत हुई. इसके बाद पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी जारी रही. कभी हल्की धूप तो कभी बादल का सिलसिला जारी रही पर पूरे दिन बारिश नहीं होने के कारण […]

आरा : आसमान में बादलों के साथ लोगों ने सवेरा देखा. लगभग 10 से 15 मिनट तक बूंदाबांदी भी हुई. पर धीरे-धीरे बादलों के छटने की शुरुआत हुई. इसके बाद पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी जारी रही. कभी हल्की धूप तो कभी बादल का सिलसिला जारी रही पर पूरे दिन बारिश नहीं होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली.

हालांकि अब भी नगर की अधिसंख्य गली -मोहल्लों में पानी पसरा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव से सड़ांध की स्थिति बन गयी है. दुर्गंध से रहना मुश्किल हो रहा है.
बारिश रुकने से लोगों ने ली राहत की सांस : बुधवार की रात्रि से ही लगातार हो रही बारिश से परेशान लोगों ने रविवार आधी रात के बाद से बारिश रुकने से राहत की सांस ली. बारिश के कारण लोगों का दिनचर्या गड़बड़ हो गया था, वहीं सामान्य गतिविधि भी ठहर सी गयी थी. कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम हो रही थी. वहीं सड़कों पर काफी कम लोगों दिखाई दे रहे थे.
प्रखंडों से काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे थे आरा : प्रखंडों व गांव से आरा पहुंचनेवाली सड़कों पर पानी भर जाने से काफी कम संख्या में लोग आरा पहुंच रहे थे. वहीं काफी कम संख्या में वाहन भी जिला मुख्यालय आ रहे थे.
बिहिया तरफ से आरा आनेवाली सड़क पर बड़कागांव, चंदवा सहित कई जगहों पर पानी भर जाने से वाहनों का चलना लगभग बंद हो गया था. इतना ही नहीं बड़हरा, शाहपुर सहित अन्य प्रखंडों से भी सड़कों पर पानी चढ़ जाने से वाहनों का परिचालन लगभग ठप था. इस कारण लोग इन जगहों से आरा नहीं पहुंच रहे थे. इससे कार्यालयों में भीड़-भाड़ काफी कम दिखाई दे रही थी.
जलजमाव से अभी भी लोग हैं परेशान
बारिश रुकने के बाद भी नालियों की स्थिति ऐसी है कि पानी नहीं निकल पाया है. गली- मोहल्लों में जलजमाव से अभी भी लोग परेशान हैं.जलजमाव की सड़ांध बदबू से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है.
नहर टूट जाने से गोढ़ना रोड में पानी काफी भर गया है.लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. आने- जाने में काफी परेशानी हो रही है.वही अवधपुरी, हाउसिंग कॉलोनी ,गौतम नगर, वशिष्ठपुरी, महाराणा प्रताप नगर, कृष्णा नगर ,न्याय नगर, पकड़ी, महाराजा हाता, मौला बाग, अनाईठ, करमन टोला ,राजेंद्र नगर, न्यू करमन टोला, नवादा, महादेवा रोड ,बिचली रोड, चौधरीआना, मिल्की मोहल्ला, शिवगंज, श्रीटोला, कतीरा, रामगढ़िया, अहिरपुरवा, भलुहीपुर, मीरगंज सहित सभी मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पकड़ी चौक से गिरजा मोड़, चंदवा मोड़ से न्यू पुलिस लाइन सहित कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है.
सोन नद में बढ़ते जल स्तर का बीडीओ ने लिया जायजा
संदेश. सोन नद में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सोमवार को संदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रशिक्षु उप समाहर्ता संदीप कुमार एवं पूर्व बीडीओ बिंदू कुमार ऑपरेटर शशि कुमार के साथ प्रखंड के संदेश काजीचक, खंडोल, फुलाड़ी, बागा, भीमपुरा सहित कई गांवों के सोन नद तक पहुंचकर बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया. वहीं सोन नद में बढ़ रहे जल स्तर से बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सोन नद के तट पर बसे पंचायत के सभी मुखिया जन प्रतिनिधियों एवं पशु पालकों से सोन नद के अंदर नहीं जाने की अपील की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel