31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से महिला की मौत, आगजनी

आरा/कोइलवर : बुधवार की सुबह हरिपुर गांव के समीप कोइलवर-छपरा हाइवे पर ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और सड़क पर आगजनी कर लगभग तीन घंटे तक आवागमन ठप कर दिया. मृतका महिला की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के नया हरिपुर निवासी दयानंद यादव […]

आरा/कोइलवर : बुधवार की सुबह हरिपुर गांव के समीप कोइलवर-छपरा हाइवे पर ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और सड़क पर आगजनी कर लगभग तीन घंटे तक आवागमन ठप कर दिया. मृतका महिला की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के नया हरिपुर निवासी दयानंद यादव की 40 वर्षीया पत्नी शैल देवी के रूप में की गयी.

जानकारी के अनुसार कोइलवर-छपरा हाइवे पर हरिपयर गांव के समीप ट्रक की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इसके बाद लोग मृतका को हरिपुर शव के साथ कोइलवर- छपरा हाइवे को जाम कर दिया, जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोगों ने कोइलवर-छपरा हाइवे पर आगजनी कर मुआवजे की मांग करने लगे.
जाम हटाने पहुंची पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की और जमकर बवाल किया, जिसमें दो लोगों को हल्की चोट भी आयीं. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जो जाम में शामिल भी नहीं हुए थे. पुलिस ने उनकी भी पिटाई की है, जिससे हरिपुर निवासी बुलु चौधरी के कान से खून निकल गया.
वहीं, होमगार्ड जवान भरत यादव को भी हल्की चोट आयी है. मृतका के परिजनों ने बताया कि शैल देवी बुधवार की सुबह दवा लाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन एक घंटे बाद मनहूस खबर मिली कि झलकुनगर के समीप छपरा से कोइलवर की तरफ जा रहे ट्रक ने ओवरटेक कर महिला को धक्का मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और इलाज के लिए आरा ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी.
इधर ठोकर मारने के बाद ट्रकचालक वाहन लेकर कोइलवर की ओर फरार हो गया. सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत की खबर सुन दयाननंद और दो पुत्र रंजय व रोहित का रो-रो बुरा हाल था. वहीं, तीन बेटियां सुषमा, ममता व मनीषा रोते- रोते बेसुध होकर गिर जा रही थीं.
आक्रोशितों ने वाहनों को पहुंचायी क्षति
ट्रक के धक्के से महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक जमकर बवाल किया. एक किलोमीटर में खड़े डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रकों के शीशे चकनाचूर कर दिये. आक्रोशित लोग यही नहीं रुके कई ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी की. ट्रकचालकों ने बताया कि आधा दर्जन लोगों ने लोहे के रॉड से खड़े वाहनों को शीशे तोड़ कर फरार हो गये.
थानाध्यक्ष व मुखिया की पहल पर जाम हटाया
सड़क दुर्घटना में मौत की खबर के बाद कोइलवर-छपरा सड़क पर दो घंटे तक सड़क जाम रहा, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया की चेक प्वाइंट झलकुनगर में पुलिस जवान वसूली में लीन रहता है. अगर पुलिस सही ढंग से ड्यूटी करती, तो इस तरह की घटना नहीं होती, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सांत्वना देकर निकल जाती है.
स्थानीय मुखिया अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार की पहल पर एक घंटे तक आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया और पुलिस को शव सौंपा, जिसके बाद शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को शव सौंपा गया. थानाध्यक्ष ने बताया झलकुनगर में दो जवानों को तैनात किया जायेगा.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
चरपोखरी. थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नगरांव मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सेमराव गांव निवासी स्व दुर्गा प्रसाद के पुत्र रमाशंकर राम के रूप में हुई. बताया जाता है कि रामाशंकर राम कुछ दिन से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहे थे, जिनका इलाज चल रहा था.
मंगलवार की शाम से गांव से टहलने निकला था. विक्षिप्त होने के कारण भटकते-भटकते नगरांव मोड़ के समीप पहुंच गया, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. देर रात स्थानीय लोगों ने मौत हो जाने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही चरपोखरी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें