बिहिय : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन की रेल गुमटी पर सोमवार की शाम बालू लदे ट्रक के फंस जाने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक अप व डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा.
Advertisement
रेलवे गुमटी पर फंसा ट्रक डेढ़ घंटे परिचालन ठप
बिहिय : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन की रेल गुमटी पर सोमवार की शाम बालू लदे ट्रक के फंस जाने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक अप व डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. इस दौरान बिहिया में पटना-बक्सर 513 अप इएमयू व 13119 अप […]
इस दौरान बिहिया में पटना-बक्सर 513 अप इएमयू व 13119 अप सियालदह-आनंद विहार अपर इंडिया एक्सप्रेस, बनाही आउटर पर 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस, बिहिया आउटर पर 12303 पूर्वा एक्सप्रेस और दिल्ली को जानेवाली 12273 दूरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक खड़ी रही, जिससे ट्रेनों में सफर रहे यात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ीं.
जानकारी के अनुसार बगही से शाहपुर की ओर जा रहा ट्रक शाम 4.45 बजे बनाही रेल गुमटी की उखड़ी पड़ी सड़क पर अचानक रेल ट्रैक के बीच फंस गया. ट्रकचालक द्वारा काफी प्रयास के बाद भी ट्रक नहीं निकल पाया, जिससे रेल परिचालन ठप हो गया. मामले की सूचना पाकर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस दौरान सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गयीं
. रेल प्रशासन व स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद शाम 6.10 बजे जेसीबी लगाकर ट्रक को रेल ट्रैक से हटाया गया तब जाकर परिचालन सामान्य हो पाया. बिहिया स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि गुमटी पर ट्रक के फंसने से सिर्फ अप की ट्रेनें ही प्रभावित हुई हैं. डाउन में कोई ट्रेन नहीं होने के कारण परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement