पीरो : पांच सूत्री मांग को ले आंदोलनरत चौकीदार-दफादार संघ ने सोमवार को पीरो अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान यहां दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह की अध्यक्षता में एक आक्रोशपूर्ण सभा की गयी. प्रदर्शन में जुटे पीरो, हसनबाजार और अगिआंव बाजार थाने के चौकीदारों-दफादारों ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
Advertisement
चौकीदार-दफादार संघ का सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन
पीरो : पांच सूत्री मांग को ले आंदोलनरत चौकीदार-दफादार संघ ने सोमवार को पीरो अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान यहां दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह की अध्यक्षता में एक आक्रोशपूर्ण सभा की गयी. प्रदर्शन में जुटे पीरो, हसनबाजार और अगिआंव बाजार थाने के चौकीदारों-दफादारों ने पांच सूत्री मांगों […]
संगठन के नेताओं ने प्रशासनिक उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि संगठन द्वारा मांगों को ले तीन दिनों से कार्यालय के समक्ष धरना दिया जा रहा है, लेकिन सीओ द्वारा उनकी कोई सुधि नहीं ली गयी.
इस कारण मजबूरन सोमवार को उनलोगों को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा. बाद में यहां एसडीओ सुनील कुमार सीओ रंजीत कुमार के साथ पहुंचे और उन्होंने बीडीओ- सीओ की मौजूदगी में चौकीदार-दफादारों के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह और बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वरीय कमेटी सदस्य मदन मोहन प्रसाद एवं जानकी प्रसाद सिंह शामिल थे.
वार्ता के दौरान एसडीओ ने दफादार-चौकीदार पंचायत की पांच सूत्री मांगों को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आक्रोशित चौकीदार दफादार शांत हुए. कार्यक्रम में जिला कमेटी के पदाधिकारी लालजी सिंह, अवधेश पासवान, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, बंशरोपन सिंह, लालबाबू राम, संतोष कुमार सिंह, विद्यानंद सिंह, शारदा कुंवर, सुरेश प्रसाद सिंह और बबन सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement