पीरो : नगर पंचायत पीरो की अध्यक्ष हदीसन खातून के विरुद्ध पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर आज मंगलवार को मतदान कराया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व नगर पंचायत के सात वार्ड पार्षदों ने नगर अध्यक्ष हदीसन खातून पर कई आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव दिया था.
पार्षदों द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में मंगलवार 23 सितंबर को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराये जाने का निर्णय लिया गया है. मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को ले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय में दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल तैनात करने का अनुरोध किया गया है.
साथ मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कुल 17 वार्ड सदस्यों को भी लिखित सूचना देते हुए मतदान के अवसर पर उपस्थित रहने को कहा गया है. बता दें कि 21 सितंबर को नेसार अहमद, शहंशाह खान, मीरा देवी, अफरोज आलम, मुन्नी खातुन और सुभाष राम समेत कुल सात पार्षदों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने का अनुरोध किया था.
