जगदीशपुर : दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जगदीशपुर थाने में बैठक की, जिसमें जगदीशपुर अनुमंडल के शाहपुर, बिहिया एवं जगदीशपुर के थानाध्यक्ष भाग लिए.
Advertisement
दुर्गापूजा में शांति बनाये रखने के लिए रहें सतर्क
जगदीशपुर : दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जगदीशपुर थाने में बैठक की, जिसमें जगदीशपुर अनुमंडल के शाहपुर, बिहिया एवं जगदीशपुर के थानाध्यक्ष भाग लिए. बैठक में अधिकारी द्वय ने त्योहार के अवसर पर शांति सद्भाव बनाये रखने के लिए थाना स्तर पर शांति समिति […]
बैठक में अधिकारी द्वय ने त्योहार के अवसर पर शांति सद्भाव बनाये रखने के लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पब्लिक से समन्वय बनाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार 107 की निरोधात्मक कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करें. मूर्ति स्थापन से लेकर मूर्ति विसर्जन करने तथा जुलूस निकालने के लिए पूजा समिति से समन्वय बनाकर पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समुचित एवं सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
तत्पश्चात डीएम और एसपी ने जगदीशपुर सदर बाजार, डीएम रोड, छठिया घाट का भी भ्रमण किया. इस दौरान एसपी सुशील कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों को नहीं बख्शा जायेगा. इस मौके पर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, अंचलाधिकारी जयराम सिंह सहित कई थाने के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement