आरा : बड़हरा के राजद विधायक के घर पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकला. घटना की सूचना पाकर बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि केशोपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के बगल में राजद विधायक सरोज यादव का हाता है. उसी के करीब बाइक पर सवार चार बदमाशों ने लगभग तीन राउंड फायरिंग की.
घटना की सूचना तत्काल बड़हरा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. बड़हरा विधायक के परिजनों ने बताया कि चार की संख्या में बदमाश थे, जिसमें से एक आदमी को वे लोग पहचानते हैं. इस संबंध में बड़हरा थाने में आवेदन दिया गया है. पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
सड़क से लेकर सदन तक होगा आंदोलन: विधायक
आरा. बड़हरा विधायक सरोज यादव ने कहा कि इस घटना की जांच करने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि दो बाइकों पर सवार तीन असामाजिक तत्वों ने मेरे भाई और साला निर्मल यादव पर देखते ही फायरिंग करने लगे.
इस घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवाला एक पवट का आदमी है. चेक बाउंस का केस वापस लेने की बात कह रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर कुछ भी हो सकता है.
