13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन जल्द किया जायेगा शुरू : वीसी

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस में कुलपति डॉ प्रो देवी प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कुलपति ने प्राचार्यों को कई टास्क दिये. कुलपति द्वारा दिये गये टास्क के बाद विवि प्रशासन उसको अमलीजामा पहनाने में जुट गया है. कुलपति ने बैठक के दौरान प्राचार्यों […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस में कुलपति डॉ प्रो देवी प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कुलपति ने प्राचार्यों को कई टास्क दिये. कुलपति द्वारा दिये गये टास्क के बाद विवि प्रशासन उसको अमलीजामा पहनाने में जुट गया है. कुलपति ने बैठक के दौरान प्राचार्यों से कहा कि विवि प्रशासन ससमय परीक्षा संचालन व वर्ग संचालन के प्रति कटिबद्ध है. इसमें कोताही नहीं बरती जायेगी.

कुलपति ने कहा कि छात्रों से फॉर्म भरने में गलती न हो इसको कई स्तर पर जांच कर फॉर्म भरें. उन्होंने कहा कि पार्ट टू के फॉर्म जो भरा जानेवाला है. तो भरे गये फॉर्मों का वेरिफिकेशन करने के बाद ही प्राचार्य विवि को भेंजे, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही परीक्षा के दौरान वीक्षक की भी जिम्मेदारी है कि वह परीक्षा दे रहे छात्रों का नाम, रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि का मिलान कर छात्रों से कर लें, ताकि कम-से-कम गलती हो.
विवि प्रशासन त्रुटिरहित रिजल्ट देने के प्रति कटिबद्ध है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन व विवि प्रशासन कई स्तर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा. इसको भी छात्रों द्वारा भरे जानेवाले रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जांच कर कॉलेज प्रशासन विवि को भेज दें.
प्राचार्य ने की शिक्षकों के साथ बैठक
आरा. जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ जवाहर प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विदेशी भाषा अध्ययन केंद्र को विकसित करने का निर्णय लिया गया. इसी कड़ी में फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स के प्रस्ताव का अंतिम रूप तैयार कर लिया गया है.
कोरियन भाषा के उद्घाटन के उपरांत नामांकन के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर विवि के कुलपति के प्रति आभार प्रकट किया गया. उत्साह से लवरेज प्राचार्य ने फ्रेंच भाषा एवं डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत करने की तैयारी में जुट गया है. विवि के विद्वत परिषद में अनुमोदन के लिए भेजा गया है.
बैठक के दौरान प्राचार्य ने कहा कि बीएचयू, पटना विमेंस कॉलेज, पटना विवि, मगध विवि एवं पाटलीपुत्रा विवि में संचालित फ्रेंच भाषा सिखानेवाले विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा. अभी तक फ्रेंच भाषा अध्ययन केंद्र समन्वय के रूप में प्रो अमृत जैशवाल को नियुक्त किया गया है. प्राचार्य ने कहा कि फ्रेंच भाषा के महत्व को विकसित देशों में अपनाया जाता है. इसके खुलने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी. इस अवसर पर डॉ कौशलेंद्र कुमार, डॉ नवारून घोष, डॉ शहाबुद्दीन, डॉ अमृत लाल जैशवाल, डॉ अजय कुमार, डॉ राजीव नैन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel