आरा/पीरो/चरपोखरी : चरपोखरी प्रखंड के नगराव गांव के समाजवादी विचारधारा के दिवगंत पूर्व विधायक रघुपति गोप के पैतृक गांव नगरांव गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. रघुपति गोप पीरो विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके परिजनों से कहा कि समाजवादी विचारधारा के चर्चित नेता रहे रघुपति गोप से हम भलीभांति परिचित और उनके विचारधारा से हम प्रभावित हैं.
अपने साथ गुजरी दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में बहुत ऐसे कार्य किये हैं, जो कि सराहनीय रहा है. उनके विचारों का पूरे बिहार में चर्चाएं होती रहती हैं. समाजवादी विचारधारा एवं उनके कृतित्व और व्यक्तित्व का व्याख्या बड़े ही शब्दों में किया जा सकता है. उनके निधन से पूरे प्रदेश को अपूर्ण क्षति हुई है.
दिवंगत पूर्व विधायक के श्राद्ध कर्म पर नहीं आ पाये थे मुख्यमंत्री : प्रखर समाजवादी नेता, पीरो के पूर्व विधायक और जीवन के अंतिम समय तक शाहाबाद क्षेत्र में सिंचाई की व्यस्था दुरुस्त करने के साथ किसानों के हित के लिए संघर्ष करनेवाले रघुपति गोप का निधन दो अगस्त को पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था.
गोप के निधन के बाद 17 अगस्त को उनके पैतृक गांव नगरांव में आयोजित श्राद्ध कर्म के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नगरांव आने का कार्यक्रम निश्चित था, लेकिन 17 अगस्त को ही दिल्ली के एम्स में भर्ती पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली चले जाने के कारण एन वक्त पर मुख्यमंत्री के नगरांव आने का कार्यक्रम रद्द हो गया था.
उस वक्त मुख्यमंत्री के यहां नहीं आने से स्व गोप के परिजनों के साथ ही आम लोगों को भी काफी निराशा हुई थी, लेकिन गुरुवार को अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नगरांव आगमन की खबर ने सभी को चौंका दिया.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुस्तैद रही पुलिस : प्रखंड के नगरांव में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस एवं सामान्य प्रशासन में सक्रियता बढ़ गयी. पुलिस अधिकारी सहित सभी आला अधिकारी नगरांव गांव पहुंच कर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बढ़ा दी.
इसके साथ ही आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे मुस्तैद देखे गये. इस मौके पर बक्सर जिले के एसपी, पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद, एसडीओ सुनील कुमार, अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार, चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार सहित कई थानों के पुलिस प्रशासन एवं आला अधिकारी मौजूद थे.
