जगदीशपुर : जगदीशपुर में इस बार अलाद्दीन की चिराग के नक्शे पर आधारित ताजिया दिखेगा. नगर के विशेन टोला मोहल्ले के नव युवक जोर-शोर से ताजिया बनाने में जुटे हैं. मुहल्लावासी पिछले 60 दिनों से रात-दिन काम कर रहे हैं. जहां 15 लाख देवदास मोतियों से वार्ड नंबर 11 विशेन टोले में अलाद्दीन के चिराग की नक्शे पर आधारित ताजिया मोहम्द शमीम के नेतृत्व में बनाया जा रहा है.
Advertisement
अलाद्दीन के चिराग के प्रतिरूप बन रहा आकर्षक ताजिया होगा आकर्षण का केंद्र
जगदीशपुर : जगदीशपुर में इस बार अलाद्दीन की चिराग के नक्शे पर आधारित ताजिया दिखेगा. नगर के विशेन टोला मोहल्ले के नव युवक जोर-शोर से ताजिया बनाने में जुटे हैं. मुहल्लावासी पिछले 60 दिनों से रात-दिन काम कर रहे हैं. जहां 15 लाख देवदास मोतियों से वार्ड नंबर 11 विशेन टोले में अलाद्दीन के चिराग […]
वहीं, नगर के अन्य ताजियादारों द्वारा भी अपनी-अपनी ताजिया को एक-दूसरे से बेहतर दिखाने को लेकर अलग-अलग तरीके से ताजिया का निर्माण किया जा रहा. बताते चलें कि 2017 में विशेन टोला परिवार ने भारत के नक्शे पर आधारित ताजिया निकाला था, जो नगर में आकर्षण का केंद्र रहा था. जनता से लेकर प्रशासनिक स्तर पर लोगों ने खूब प्रशंसा की थी.
इस बार भी नंबर एक की रेस में बने रहने को लेकर नवयुवक अपने हाथों से एक-एक मोती ताजिया में सटा कर अपनी कारीगरी कर रहे हैं. ताजियादार साधु मिस्त्री ने बताया कि दो लाख की लागत से अलाद्दीन की चिराग की ताजिया बनायी जा रही है, जिसमें लगभग 15 लाख देवदास मोतियों से ताजिया तैयार की जा रही है. ताजिया की वजन लगभग दो क्विंटल की होगी, जिसमें 16 लोग कंधे लगाकर उठायेंगे. जो मुहर्रम की दसवीं को निकाली जायेगी.
नगर के विभिन्न मोहल्ले में छोटे-बड़े 24 ताजिया बनायी जा रही हैं. नगर में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ताजिये को सुंदर व आकर्षक रूप देने में कारीगर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और ताजिया को अंतिम रूप देने में जुटे है. ताजिया का नक्शा कोई चुरा ना ले, इसको ध्यान में रखकर कई ताजियादार गुप्त स्थानों पर ताजिया के निर्माण में जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement