बिहिया : नगर स्थित रामानंद तिवारी महिला कॉलेज में गुरुवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मौजूद मनु पाठक ने किया. पर्यवेक्षक के रूप में भोला गोंड मौजूद थे. इस मौके पर जदयू बिहिया के सभी क्रियाशील सदस्य, पंचायत अध्यक्ष व डेलिगेट सदस्य मौजूद थे.
Advertisement
लगातार तीसरी बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने श्रीराम
बिहिया : नगर स्थित रामानंद तिवारी महिला कॉलेज में गुरुवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मौजूद मनु पाठक ने किया. पर्यवेक्षक के रूप में भोला गोंड मौजूद थे. इस मौके पर जदयू बिहिया के सभी क्रियाशील सदस्य, पंचायत अध्यक्ष […]
बैठक में पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा करने के बाद देवमोहर यादव एवं विशेश्वर सिंह ने निर्वतमान प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम महतो का नाम पुनः प्रखंड अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया, जिसका उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया. इस तरह सर्वसम्मति से श्रीराम महतो को लगातार तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री महतो को बधाई देते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया. अध्यक्ष चुने जाने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष झूलन गोंड, संजय सिंह, रमेश कुमार, हीरालाल गुप्ता, जुबेर खां, रमेश गुप्ता, लालबहादुर महतो, डिग्री सिंह, शशिकांत पांडेय, ध्रुव सिंह, शिवमुनी सिंह, गुड्डु कुमार, शिवनारायण धानुक, शोभनाथ कुशवाहा, मदन खां, शकील अख्तर, अशोक सिंह, लालबहादुर सिंह, राजेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement