आरा : अल हफीज कॉलेज के सभागार में बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के द्वारा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को एसएससी, रेलवे एवं बैंकिंग की किताबों का नि:शुल्क वितरण जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया.
लगभग 60 छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गयीं. कार्यक्रम की शुरुआत कारी यासीन साहब ने कुरान शरीफ की आयत पढ़कर की. इसके उपरांत मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को रेणु करेला ने बुके देकर सम्मानित किया.
इसके बाद कॉलेज के सचिव शाहिद अलीम को डॉ मो सईद ने बुके देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में प्रियंका कुमारी ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग से बहुत फायदे हो रहे हैं. उन्होंने इस कोचिंग के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी.
उन्होंने कॉलेज के सचिव शाहिद अलीम से बीपीएससी एवं टेट आदि की फ्री कोचिंग की व्यवस्था करने की बात कही. कोचिंग समन्वयक भीम भार्गव ने कहा कि भविष्य में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बीपीएससी, एसआइ एवं टेट की भी नि:शुल्क कोचिंग शुरू कार्रवाई जायेगी. कार्यक्रम का स्वागत डॉ मंजर अली, अध्यक्षता सचिव शाहिद अली, मंच संचालन प्रभारी प्राचार्य डॉ इरशाद हुसैन तथा धन्यवाद ज्ञापन भीम भार्गव ने किया.
अन्य संबोधित करनेवाले वक्ताओं में प्रभारी प्राचार्य डॉ इरशाद हुसैन, डॉ सीपी सिंह, डॉ मुर्शीद फैज, डॉ शाहनवाज आलम, खुर्शीद आलम, प्रो रामनाथ, आसिफ अहमद आदि थे. इस अवसर पर अल हफीज कॉलेज के सचिव शाहिद अलीम ने सुधीर कुमार, संजय कुमार, आर्य कुमार, रवि रंजन, राज कुमार सिंह, प्रो डॉ पीपी सिंह, डॉ अमजद अली, डॉ मो सैफ सहित अल हफीज कॉलेज और अल हफीज कॉलेज कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया.
