आरा/चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में आपसी विवाद को लेकर एक सनकी पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद पति घर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायात से घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
सनकी पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
आरा/चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में आपसी विवाद को लेकर एक सनकी पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद पति घर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायात से घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को […]
सूत्रों से जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मझियांव गांव निवासी नंद कुमार साह का पुत्र गुड्डू साह अपनी पत्नी रेणु देवी के साथ मंगलवार की शाम झगड़ा झंझट किया था. इसी दौरान बात बढ़ गयी और पत्नी को पीटने लगा, जिसके बाद मारपीट से पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जब तक कोई अस्पताल ले जाता तब तक उसकी मौत हो गयी. पति ने पत्नी की मौत होते ही वहां से फरार हो गया. आस-पड़ोस के लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी.
सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं, पुलिस पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दो बेटों के सिर से उठ गया मां का साया
मझियाव गांव निवासी गुड्डू साह का शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व नारायणपुर थाने के अहिले गांव निवासी लालबाबू साह की पुत्री रेनू देवी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी. लड़की के पिता के अनुसार शादी के माह बाद से ही छोटी मोटी बातों को ले हल्का-फुल्का झगड़ा होते रहता था. इसी बीच पति द्वारा पत्नी को पीटपीट कर मार डाला गया, जिससे उसके दो पुत्र मां की ममता से वंचित हो गये. मां की मौत से दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement