19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषणमुक्त बनाने को ले निकाली रैली

संदेश/ जगदीशपुर : राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सितंबर माह में पोषण मिशन घोषित किये जाने के बाद सोमवार एवं मंगलवार को क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण रैली का आयोजन किया गया. रैली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी सेविकाओं के साथ लाभुक महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस […]

संदेश/ जगदीशपुर : राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सितंबर माह में पोषण मिशन घोषित किये जाने के बाद सोमवार एवं मंगलवार को क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण रैली का आयोजन किया गया. रैली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी सेविकाओं के साथ लाभुक महिलाओं ने हिस्सा लिया.

इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्मिता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पूरे सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाना है. यह कार्यक्रम किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, तथा धातृ माताओं पर फोकस के सात-साथ बच्चों में हिंगनेपन, कुपोषण, रक्त-अल्पता तथा जन्म के समय कम वजन के स्तर को कम करने की दिशा में प्रयास है.
इसके तहत समेकित बाल विकास सेवा परियोजना संदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को शपथ कार्यक्रम एवं मंगलवार को सुबह कुपोषण के खिलाफ रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया. रैली में सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाडी सेविका सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया.
वहीं जगदीशपुर में बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ मीरा कुमारी की अध्यक्षता में समाज को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर शपथ ली गयी. साथ ही नगर में एक रैली का आयोजन किया गया. रैली कार्यालय से निकलकर ब्लॉक परिसर होते हुए रेफरल अस्पताल से वापस आकर बाल विकास परियोजना कार्यालय में समाप्त हो गयी. रैली में पर्यवेक्षिका और सेविका हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थीं. रैली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी, रक्षा गुप्ता, रीना कुमारी, सावित्री ओझा, रीता कुमारी सहित अन्य आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका और सेविका शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें