आरा : भोजपुर की राधा, राहुल और अमन पहलवान का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जिले के ये पहलवान 26 से 29 सितंबर तक महाराष्ट्र के श्रीडी में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय कुश्ती में अपने वजन भार वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि दानापुर में आयोजित अंडर 23 राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में जिले की राधा पहलवान का चयन राष्ट्रीय कुश्ती के लिए किया गया है.
Advertisement
राधा, राहुल और अमन राष्ट्रीय कुश्ती के लिए चयनित
आरा : भोजपुर की राधा, राहुल और अमन पहलवान का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जिले के ये पहलवान 26 से 29 सितंबर तक महाराष्ट्र के श्रीडी में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय कुश्ती में अपने वजन भार वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि दानापुर में आयोजित अंडर 23 राज्य स्तरीय […]
पुरुष वर्ग में फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल कुमार और ग्रीकोरोमन स्टाइल में 82 किलोग्राम भार वर्ग में अमन सिंह का चयन हुआ है. ये तीनों पहलवान अपने वजन भार वर्ग में प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर गोल्ड मेडल हासिल किया और चयन समिति ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए इनका चयन किया. राज्य स्तरीय चैंपियनशिप कुश्ती में भोजपुर को कुल सात मेडल मिले हैं.
इसमें महिला वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में अर्चना कुमारी आर्या को कांस्य पदक, ग्रीको रोमन स्टाइल में संदीप कुमार सिंह को 67 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल, रवि कुमार सिंह को कांस्य पदक, दिल रोज यादव 67 को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. राज्य स्तरीय चैंपियनशिप कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाले पहलवान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेते हैं.
महाराष्ट्र में 26 से 29 सितंबर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व
अंडर 23 राज्य स्तरीय चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में भोजपुर को मिले सात मेडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement