आरा/कोइलवर : भोजपुर जिले में बालू ढुलाई कार्य शुरू होने से पहले ही सड़कों पर महाजाम लगना शुरू हो गया है, जिसके कारण पिछले कई दिनों से जिले का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले दस दिनों से जिले में लग रहे जाम और उससे चार जिलों में हो रही समस्या को जब प्रभात खबर ने बुधवार को पेज नंबर तीन पर प्रमुखता से प्रकाशित किया, तो नींद में सोया भोजपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया.
Advertisement
जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनेंगे चेक पोस्ट
आरा/कोइलवर : भोजपुर जिले में बालू ढुलाई कार्य शुरू होने से पहले ही सड़कों पर महाजाम लगना शुरू हो गया है, जिसके कारण पिछले कई दिनों से जिले का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले दस दिनों से जिले में लग रहे जाम और उससे चार जिलों में हो रही समस्या को जब प्रभात […]
जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार पूरे प्रशासनिक लाव लश्कर के साथ आरा से लेकर सारण के डोरीगंज तक का मुआयना किये. अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इलाके में लग रहे जाम को लेकर घंटों माथापच्ची की.
इस दौरान कोइलवर-डोरीगंज पथ पर कोइलवर और बड़हरा थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट स्थापित करने और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिये. साथ ही इन रूटों पर नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने के भी आदेश दिये. इसके अतिरिक्त जिले के दक्षिणी इलाके में संदेश प्रखंड के अजीमाबाद में भी चेकप्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच की जायेगी.
इसके लिए उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम एवं खनन अधिनियम का कठोरता से पालन करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. इस दौरान टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पंकज कुमार सहित कोइलवर एवं बड़हरा के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
एसडीओ और एसडीपीओ ने आठ चेक पोस्ट बनाने का भेजा प्रस्ताव : दूसरी ओर सदर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के सुगम परिचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से प्रस्ताव भेजा है.
उन्होंने कहा है सदर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी एवं सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरनेवाले ट्रक एवं मालवाहक वाहनों के परिचालन की सुगमता एवं यातायात व्यवस्था नियंत्रण के लिए निम्न स्थानों पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों का परिचालन सुनिश्चित किया जाये.
इन जगहों पर चेक पोस्ट बनाने की हो रही बात
चेक पोस्ट-वन- सासाराम से आरा की ओर आनेवाले भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन रात्रि सात बजे से सुबह चार बजे तक ही हसन बाजार चेकपोस्ट से किया जा सकता है.
चेक पोस्ट-टू- नासरीगंज-सकड्डी सड़क पर बिहटा में चेक पोस्ट स्थापित किया जा सकता है. उक्त चेक पोस्ट से भी भारी मालवाहक ट्रकों को शाम सात बजे सुबह से चार बजे शाम तक ही छोड़ा जा सकता है.
चेक पोस्ट- थ्री- अरवल से शहर की ओर आनेवाले भारी मालवाहक वाहनों को सहार खैरा पथ पर चेक पोस्ट लगाकर रोका जा सकता है तथा उन्हें शाम सात बजे से सुबह चार बजे तक ही छोड़ा जा सकता है.
चेक पोस्ट फोर्थ- सहार-अरवल पुल की तरफ से आनेवाले मालवाहक ट्रकों का परिचालन आरा की तरफ आने से प्रतिबंधित किया जा सकता है.
चेक पोस्ट-फाइव- एनएच-30 मोहनिया- आरा पथ पर ढंगाई में चेकपोस्ट लगाकर भारी मालवाहक वाहनों को रोककर शाम सात बजे से सुबह चार बजे तक छोड़ा जा सकता है.
चेक पोस्ट-सिक्स- पटना से आरा की ओर भाया कोइलवर पुल से आनेवाले भारी मालवाहक वाहनों को आरा-छपरा रोड खाली रहने की स्थिति में आवश्यकतानुसार कुछ समय के अंतराल पर कोइलवर पुल के माध्यम से पटना-आरा-छपरा पथ पर इंट्री कराया जा सकता है.
चेक पोस्ट-सेवेन-भोजपुरी स्थित बालू घाटों से लदे ट्रकों का मुख्य सड़क पर परिचालन शाम सात बजे से सुबह चार बजे तक कराया जा सकता है. इस के लिए बालू घाट क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं संबंधित अंचल अधिकारियों को निगरानी के लिए निर्देशित किया जा सकता है.
चेक पोस्ट- एट- उपरोक्त चेकपोस्ट से अनिवार्य सेवावाले वाहनों तथा गैस लदे ट्रक एवं पेट्रोलियम के ट्रक तथा सरकारी बसों का परिचालन निर्बाध गति से 24 घंटा चलाया जा सकता है. इस आशय का प्रस्ताव पत्र के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को प्रेषित किया है. साथ ही उन्होंने सभी स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, लाठी बल, यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement