आरा : बिहार में भोजपुर जिले के बिहियामें तियर थाने की पुलिस ने प्रेम प्रसंग में दो बच्चों के बाप प्रेमी संग फरार 21 वर्षीय युवती को पटना रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस दौरान मौके से प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बरामद युवती का आरा स्थित कोर्ट में 164 का बयान कराने के बाद मेडिकल जांच कराया जा रहा है. जबकि वहीं पुलिस ने प्रेमी धनगाईं थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी जोमा पासवान के पुत्र श्यामबाबु पासवान को जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार कोर्ट में दिये अपने बयान में युवती ने बहला-फुसलाकर भगाये जाने की बात कही है. जानकारी के अनुसार तियर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की रहने वाली युवती का जगदीशपुर स्थित कोचिंग में आने जाने के दौरान पेशे से ऑटो चालक 45 वर्षीय श्यामबाबु पासवान से इश्क हो गया. इस दौरान दोनों ही गत 12 अगस्त को घर से फरार हो गये. युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा तियर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस बीच दोनों के पटना जंक्शन पर होने की सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को बरामद कर लिया.