आरा : आरा के युवा कलाकार प्रतिभा से संपन्न हैं. शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य के क्षेत्र में युवाओं की अभिरुचि बढ़ रही है. कई युवा कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित भी हैं.
Advertisement
युवा कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत की बिखेरी खुशबू
आरा : आरा के युवा कलाकार प्रतिभा से संपन्न हैं. शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य के क्षेत्र में युवाओं की अभिरुचि बढ़ रही है. कई युवा कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित भी हैं. उक्त बातें कवियित्री डॉ किरण कुमारी ने स्थानीय महाजन टोली स्थित ठाकुरवाड़ी प्रांगण में लीजेंड स्व बक्शी कुलदीप नारायण सिन्हा मेमोरियल कल्चरल […]
उक्त बातें कवियित्री डॉ किरण कुमारी ने स्थानीय महाजन टोली स्थित ठाकुरवाड़ी प्रांगण में लीजेंड स्व बक्शी कुलदीप नारायण सिन्हा मेमोरियल कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित छह दिवसीय 105 वीं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव संगीत समारोह की चौथी निशा की अध्यक्षता करते हुए कहीं. कार्यक्रम में सर्वप्रथम राशि, सलोनी और मुस्कान ने मनमोहक कथक प्रस्तुत किया. वहीं नंदिता ने राग जौनपुरी में विलंबित एक ताल मध्य लय तीन ताल प्रस्तुत कर समा बांधा.
सूरजकांत पांडेय व अनुभव रंजन ने तबला युगलबंदी में उठान, ठेका की बढ़त, विभिन्न कायदे, टुकडों व परन की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. गायक पवन कुमार ने सुगम गायन में जमुना के तीर माई अब हम ना जाईम रे, बताव कब आईब ए गिरधारी इत्यादि प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
वहीं, प्रिया ने एकल कथक प्रस्तुति में राधा की भाव भंगिमाओं से दर्शकों का मन मोह लिया. हारमोनियम पर रौशन कुमार व गौरव विशाल सिंह तथा तबले पर आचार्य चंदन ठाकुर व अमित उपाध्याय ने संगत कर रंग भरा. मंच संचालन संयोजक सोनम कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन विदुषी बिमला देवी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement