आरा/बिहटा : कोइलवर पुल वाहनों के दबाव के आगे किस प्रकार छोटा पड़ने लगा है. इसका जीता -जागता मिसाल इन दिनों बिहटा में देखने को मिल रहा है. पुल पर लग रहे जाम के कारण वाहनों की लाइन अब बिहटा ही नहीं मनेर व बिक्रम तक जा पहुंची है.खगौल स्टेट हाइवे पर भी कन्हौली तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी.
Advertisement
कोइलवर पुल पर जाम से फंसे रहे सैकड़ों वाहन
आरा/बिहटा : कोइलवर पुल वाहनों के दबाव के आगे किस प्रकार छोटा पड़ने लगा है. इसका जीता -जागता मिसाल इन दिनों बिहटा में देखने को मिल रहा है. पुल पर लग रहे जाम के कारण वाहनों की लाइन अब बिहटा ही नहीं मनेर व बिक्रम तक जा पहुंची है.खगौल स्टेट हाइवे पर भी कन्हौली तक […]
शुक्रवार को सारा दिन बड़े वाहन कतारबद्ध होकर एक लेन में खड़े रहे, तो दूसरी लेन पर छोटी गाड़ियां कतारबद्ध होकर रेंगती रहीं. बिहटा चौराहे से मनेर ,बिक्रम,खगौल व पालीगंज जाने वाली सड़कों पर महाजाम जैसी स्थिति बनी हुई थी. ट्रैफिक पुलिस के साथ बिहटा थाना की पुलिस जाम छुड़ाने के लिए मशक्कत करती दिखी. गुरुवार को भी पुल पर जाम लगा हुआ था.
दस किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे का समय लग रहा था. बताया जाता है कि पूर्व में जाम से निबटने के लिए भोजपुर व पटना जिले के अधिकारियों के साथ बैठक में तय हुआ था कि दोनों छोरों से एक घंटा पुल से वाहनों को पार कराया जायेगा, लेकिन उस निर्णय को कोइलवर पुलिस ने इस बार ताक पर रख दिया.
भोजपुर की ओर से लगातार कई घंटों तक वाहनों को पुल से पास कराया जाता रहा. इससे पटना जिला में समस्या बढ़ती जा रही है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.कोइलवर पुल पर बड़ी गाड़ियों के समय समय पर प्रवेश होने कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement