आरा (भोजपुर) : सारण जिले के मढ़ौरा बाजार में मंगलवार की शाम शहीद दारोगा मिथिलेश कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पिरौटा पंचायत के नागोपुर गांव के थे. उनकी मौत की खबर जैसे ही घर वालों की मिली कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार छपरा के लिए रवाना हो गया है. दारोगा मिथलेश कुमार का पूरा परिवार शहर के मझौवा बांध के समीप मकान बनाकर रहता है. उनके पिता दशरथ साह रेलवे में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हुए हैं. मिथिलेश के चाचा लाल साह ने बताया कि मौत से पूरा गांव में मातम पसर गया है.
तीन साल पहले हुई थी शादी, पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
तीन साल पहले मिथिलेश की शादी हुई थी. इनकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शहीद मिथिलेश के पांच भाई थे. बड़े भाई प्रदीप साह बिहार पुलिस में थे, जिनका निधन हो गया था. दूसरे भाई धर्मेंद्र बिहार पारा मिलिटरी में कार्यरत हैं. तीसरा भाई गांव के घरेलू नाम गप्पू साह तेतरिया मठिया गांव स्थित सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर हैं.