आरा/संदेश : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय फुलाड़ी में पढ़नेवाली छात्राओं ने पोशाक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क पर उतर गयीं और सड़क जाम कर दिया. छात्राओं का हौसला इतना बुलंद था कि बारिश होने के बाद भी नासरीगंज-सकड्डी पथ पर फुलाड़ी गांव के समीप चार घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा करती रहीं, जिसके कारण पूर्ण रूप से आवागमन प्रभावित हो गया था.
Advertisement
पोशाक राशि के लिए जाम की सड़क
आरा/संदेश : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय फुलाड़ी में पढ़नेवाली छात्राओं ने पोशाक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क पर उतर गयीं और सड़क जाम कर दिया. छात्राओं का हौसला इतना बुलंद था कि बारिश होने के बाद भी नासरीगंज-सकड्डी पथ पर फुलाड़ी […]
छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा 2016 की अभी तक पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि वितरण नहीं की गयी है. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये और उन लोगों द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया.
बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय फुलाड़ी के विद्यालय प्रशासन के द्वारा 2016 से छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि का वितरण नहीं करने, विद्यालय में नियमित शिक्षकों की उपस्थिति नहीं होने, मनमानी रूप से शिक्षकों को आवाजाही करने सहित अन्य अनियमितताओं से गुस्साएं छात्राओं ने हो रही बारिश के बीच भींगते हुए नासरीगज-सकड्डी पथ पर धरना देकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया था, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. वहीं यात्रियों को आवाजाही में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.
सड़क जाम की खबर पाकर संदेश सीओ बच्चा प्रसाद चौधरी एवं थानाध्यक्ष सुदेह कुमार द्वय पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रही छात्राओं की समस्याओं से अवगत होकर शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम कर रही छात्राओं ने सड़क से जाम को हटाया. सीओ ने बताया कि विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिले. शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement