9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर एटीएम से पूरे शरीर की जांच करा सकेंगे रेलयात्री

आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर अब कैश निकालने में परेशानी नहीं होगी. इसके लिए दानापुर रेल मंडल यात्रियों को सहूलियत देने जा रहा है. स्टेशन पर शीघ्र विभिन्न बैंकों के एटीएम लगाये जायेंगे, जिससे आकस्मिक धन निकासी के लिए यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा. दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश […]

आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर अब कैश निकालने में परेशानी नहीं होगी. इसके लिए दानापुर रेल मंडल यात्रियों को सहूलियत देने जा रहा है. स्टेशन पर शीघ्र विभिन्न बैंकों के एटीएम लगाये जायेंगे, जिससे आकस्मिक धन निकासी के लिए यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा.

दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर के निर्देश पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने दानापुर रेल मंडल के आरा व बक्सर स्टेशन पर विभिन्न बैंकों के 4 एटीएम काउंटर खोलने का निर्णय लिया है.
वहीं दूसरी ओर हाजीपुर रेलवे जोन के अधिकारी सूत्रों के अनुसार यात्रियों को अब आरा स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच कराने की सुविधा मिलेगी. अगर यात्री को यह महसूस होता है कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है, तो वे स्टेशन पर लगे हेल्थ एटीएम की इलेक्ट्रिॉनिक मशीन से अपनी जांच करा सकेंगे. रेलवे अब यात्रा की थकान मिटाने की भी सुविधा देगा. आरा जंक्शन पर 4 एटीएम काउंटर खोले जायेंगे.
दानापुर मंडल के पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि आरा जंक्शन के मुख्य परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया के पास 1 मोटर साइकिल स्टैंड के पास विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम काउंटर खोले जायेंगे. इसके साथ ही बिहारी मिल की तरफ सर्कुलेटिंग एरिया के परिसर में भी विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम काउंटर खुलेंगे, साथ ही मंडल के बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी एटीएम काउंटर खोला जायेगा.
एक रुपये किराये पर लगेगी एटीएम
रेलवे पहले एटीएम काउंटर खोलने के लिए शुल्क लेता था, परंतु अब इसे यात्री सुविधा में शामिल कर लिया गया. अब बैंकों से इसके एवज में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. विभिन्न बैंकों ने आरा जंक्शन पर एटीएम लगाने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
शीघ्र ही आरा जंक्शन पर सभी 4 एटीएम काउंटर खुल जायेंगे. पहले से दो एटीएम काम कर रही हैं. अब कुल छह एटीएम हो जायेंगी. इससे यात्रियों को सुविधा तो होगी ही, शहर के लोगों को भी आपात स्थिति में सहूलियत मिलेगी. सारे एटीएम काउंटर्स 24 घंटे खुले रहेंगे और इनमें पर्याप्त धनराशि भी उपलब्ध रहेगी.
एटीएम से रुटीन चेकअप
रेलवे ने रुटीन चेकअप के लिए हेल्थ एटीएम लगाने की योजना तैयार की है. इस एटीएम मशीन से यात्री शरीर के सभी अंगों की स्थिति, शरीर में पानी की स्थिति, तापमान, ऑक्सीजन की मात्रा, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, फैट, लंबाई, वजन की जांच 10 मिनट में करा सकेंगे.
आरा स्टेशन पर हेल्थ मेंटेन करने के लिए सलाह भी ले सकते हैं. इसके साथ ही रेलवे अपने स्टेशन पर फुट मसाज के लिए रोबोटिक मसाज चेयर व बॉडी मसाज इंडेक्स मशीन भी लगायी जायेगी. इसका फायदा यह होगा कि यात्रा के बाद शरीर की थकान मिटायी जा सकेगी.
ऐसी वेटिंग हॉल बनेगा
रेलवे ने राजस्व अर्जित करने के लिए यह नीति तैयार की है. रेलवे को राजस्व के तहत हर साल लाखों रुपये अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत रेलवे स्टेशन के एसी वेटिंग हॉल में ठहरने के लिए यात्रियों से चार्ज वसूला जायेगा, तो माइक्रो स्मार्ट स्टे लाउंज भी बनाने की भी योजना है. स्मार्ट स्टे लाउंज को रिटायरिंग रूम की तरह ही सुविधाओं से लैस किया जायेगा. न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू स्कीम के तहत ही कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें